हम आप को एक ऐली की दास्तां बताने के बारे बताने जा रहे हैं जिसे 10 सालों तक लड़के का वेष बना कर रहना पड़ा | बता दें सितारा वफादार नाम की एक अफगान लड़की को उसके परिवार ने एक दशक से अधिक समय तक लड़के के वेश में रखा. दरअसल, उसका कोई भाई नहीं है, जिसके चलते उसके माता-पिता ने उसे बेटे के वेश में रहने के लिए मजबूर किया.
सितारा की पांच बहने हैं उसे अफगानिस्तान की ‘बाशा पोशी ‘ परंपरा का पालन कराया गया जिसके तहत किसी लड़की को लड़के के वेश में रखा जाता है जो पितृ प्रधान समाज वाले देश में परिवार में बेटे की भूमिका निभाती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal