लड़का बन रहा था लड़की दस साल से, कोशिश हुई नाकाम उसके बाद जो हुआ…

हम आप को एक ऐली की दास्तां बताने के बारे बताने जा रहे हैं जिसे 10 सालों तक लड़के का वेष बना कर रहना पड़ा | बता दें सितारा वफादार नाम की एक अफगान लड़की को उसके परिवार ने एक दशक से अधिक समय तक लड़के के वेश में रखा. दरअसल, उसका कोई भाई नहीं है, जिसके चलते उसके माता-पिता ने उसे बेटे के वेश में रहने के लिए मजबूर किया.

सितारा की पांच बहने हैं उसे अफगानिस्तान की ‘बाशा पोशी ‘ परंपरा का पालन कराया गया जिसके तहत किसी लड़की को लड़के के वेश में रखा जाता है जो पितृ प्रधान समाज वाले देश में परिवार में बेटे की भूमिका निभाती है.

अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार स्थित एक गांव में फूस के एक घर में रहने वाली 18 वर्षीय सितारा ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं एक लड़की हूं.’ वह और उसके पिता एक ईंट-भट्ठे पर सप्ताह में 6 दिन बंधुआ मजदूर के रूप में काम करते हैं ताकि परिवार का गुजारा हो सके

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com