चंपावत: लोहाघाट के डुंगराबोरा गांव से बरातियों को लेकर लौट रही एक अल्टो कार खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
हादसा गत देर रात रौसाल से तीन किलोमीटर पहले डुंगराबोरा की तरफ हुआ। चालक नियंत्रण खो बैठा और कार करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। आसपास के ग्रामीणों और पुलिस ने रात ही रेस्क्यू चलाकर खाई से घायलों को निकाला।
सभी घायलों में चालक किशोर ढेक (32वर्ष) पुत्र श्री रमेश ढेक, बलवंत बोहरा (26वर्ष) पुत्र श्री मदन सिंह, नितिन ढेक (27वर्ष) पुत्र दरवान सिंह, सुमित ढेक (24वर्ष) पुत्र श्री नरेश ढेक, शैलेंद्र ढेक (26वर्ष ) पुत्र श्री सुरेश ढेक को लोहाघाट सीएचसी पहुंचाया गया। शैलेंद्र को छोड़कर सभी हो हायर सेंटर रेफर किया गया। रास्ते में बलवंत व किशोर ढेक की मौत हो गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal