नई दिल्ली लोटस ने इटली में चल रहे बोलोग्ना मोटर शो के दौरान अपनी दो स्पोर्ट्स कार लोटस ईवोरा 400 और लोटस ईलाइस को पेश किया। ईवोरा 400 की कीमत 103,140 यूरो (करीब 74.05 लाख रुपए) और ईलाइस की कीमत 43,270 यूरो (करीब 31.06 लाख रुपए) है।
लोटस ईवोरा 400 के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED रनिंग लाइट्स, Bi-जेनन हैडलाइट्स, 10-स्पोक 19 इंच (फ्रंट) और 20 इंच (रियर) एलॉय व्हील्स दिए गए है। इसके साथ ही पावर फोल्डिंग, हीटेड डोर मिरर्स, ओवल एग्जॉस्ट फिनिशर्स, नेवीगेशन सिस्टम, 5 स्पीकर साउंड सिस्टम और लाइट वेट फॉर्गेड एल्यूमीनियम पेडल पेड्स दिए गए हैं।इंजन की बात करें तो ईवोरा 400 में 3.5 लीटर सूपरचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 400hp और 410nm टॉर्क देता है। रियर व्हील ड्राइव वाली इस कार का इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.2 सेकंड का समय लगता है। कार की टॉप स्पीड 300km/h है।
लोट ईलाइस स्पोर्ट्स कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 16 इंच (फ्रंट) और 17 इंच (रियर) लाइटवेट एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही ट्रैक-ट्यून्ड ABS, ब्लैक लेदर स्टीयरिंग व्हील, पॉलिश्ड एल्यूमीनियम गियर नॉब, लैदर हैंडब्रैक स्लीव और फैबरिक स्पोर्ट्स सीट्स लगाई गई हैं।
इंजन की बात करें तो इसमें 1.6 लीटर डुअल VVT-i सूपरचार्ज्ड फोर सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 134hp की पावर और 160nm का टॉर्क देता है। रियर व्हील ड्राइव वाली यह कार 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 6.5 सेकंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 204km/h है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal