आज के समय में कई ऐसी खबरें आ जाती हैं जो दिमाग को हिलाकर रख देती हैं. ऐसे में हाल ही में जो खबर सामने आई है उसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. जी दरअसल जो मामला सामने आया है उसमे एक बिल्ली ने एक कपल के लिए परेशानी खड़ी कर दी. इस मामले में एक युवक ने अपनी पत्नी के गर्भवती होने के लिए अपनी बिल्ली को दोषी माना है. उसका कहना है बिल्ली ने उसके सारे कंडोम में छेद कर दिए थे और इसी के कारण उसकी पत्नी प्रेगनेंट हो गई है.आप सभी को बता दें कि इस बारे में युवक ने Reddit पर अपनी कहानी पोस्ट की है.

अपनी कहानी में युवक ने बताया है कि, ‘कोरोना महामारी के खत्म होने तक मैंने और मेरी पत्नी ने बच्चे पैदा नहीं करने का फैसला किया था. हम पहले से ही एक बच्चे के माता-पिता हैं और मेरी पत्नी प्रीक्लेम्पसिया के कारण तनावपूर्ण गर्भावस्था से उबर रही थी. मैंने एक बिल्ली पाल रखी है. जो घर के दराज और अलमारियों को खोलती रहती है. वह घर में हर ओर घुसी रहती है.’ इसी के साथ आगे युवक ने लिखा है कि, ‘हमने बर्थ कंट्रोल के लिए कंडोम यूज करने का फैसला किया, क्योंकि मेरे पत्नी पिल्स खाने के कारण बीमार पड़ जाती है. अब अजीब बात यह है कि, कंडोम यूज करने के बाद भी मेरी पत्नी गर्भवती हो गई. जब मैंने इस पर ध्यान दिया तो पता चला कि इसका कारण बिल्ली है.’ इसी के साथ आगे शख्स ने यह भी बताया कि ‘एक दिन बिल्ली ने दराज में रखे क्यू-टिप्स के बॉक्स को जमीन पर फैला दिया था, जिसमें से कुछ उसने खराब कर दिए थे.’
आगे युवक ने बताया, ‘खराब हुई क्यू-टिप्स को मैंने फेंक दिया. उसके बाद जो पैकेट बंद थे उन्हें मैंने दराज में रख दिया. मैंने बचे हुए कंडोम को सही समझ कर उपयोग में ले लिए लेकिन कुछ हफ्तों बाद मेरी पत्नी में गर्भवती होने के लक्षण दिखने लगे. जब पत्नी का प्रेगनेंसी टेस्ट किया तो पता चला कि, वह गर्भवती है.’ अब इसी के साथ आगे शख्स ने लिखा कि, मैंने दराज में जाकर रखे हुए कंडोम को चैक किया तो देखा कि कंडोम में बिल्ली के दातों के निशान हैं. युवक ने बताया उसने कंडोम को पंचर कर दिया था. वैसे अब इस मामले में युवक ने अंत में लिखा कि ‘वह अपने घर में आने वाले दूसरे नए मेहमान के स्वागत की तैयारी में लग चुका है.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal