बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में भी डिजानर परिधानों का बोलबाला रहता है व बॉलीवुड का चाहे कोई भी अभिनेता या अभिनेत्री हो वह इन डिजाइंदौर वस्त्रो को पहन जब दिखाई देती है तो काफी खूबसूरत नजर आते है.
अभी-अभी :पंजाब में हुआ बड़ा हादसा, सड़कों पर चारो तरफ खून ही खून

धोनी ने अपनी बेटी जीवा का मसूरी में मनाया शानदार बर्थडे
बहरहाल अभी वैसे भी लेक्मे फैशन वीक 2017 का बोलबाला चल रहा है. ऐसे में हमे रैंप पर बहुत सी बॉलीवुड की गोरियां नजर आई चाहे वाला करीना हो या फिर बिपाशा शिल्पा हो या फिर मलाइका सभी ने आकर्षक परिधानों में रैंप पर कैटवॉक किया.
अब दो और खूबसूरत मोहतरमा हमे रैंप पर कैटवॉक करते हुए नजर आई है. जी हाँ, हम बात कर रहे है मलाइका व सुष्मिता के बारे में, यहाँ पर मलाइका व सुष्मिता भी अपने दिलकश अंदाज में नजर आई जी हाँ, मलाइका अरोड़ा खान ने डिजाइनर दिव्या रेड्डी का ‘साहबजादी’ कलेक्शन अनवील किया.
लैक्मे फैशन वीक (LFW) के 5वें दिन वे रेड ब्लाउज, येलो लहंगा और मैचिंग दुपट्टा पहने रैम्प पर उतरीं. मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन ने भी LFW के पांचवें दिन रैम्प पर अपना जलवा दिखाया. डिजाइनर वंगपल्ली शशि की लैवेंडर गाउन में वे बेहद स्टनिंग लग रही थीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal