पंजाब-हरियाणा, चंडीगढ़ में मानसून की बारिश हो रही है। लुधियाना में बुधवार को सर्वाधिक 88 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बरनाला, रोपड़, एसबीएस नगर, मोहाली में बारिश हुई है। वहीं, कुछ जिले अभी सूखे ही हैं।
मौसम विभाग ने सात जुलाई तक पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ समेत 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के अलग-अलग हिस्सों में भारी से अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी है और रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। बरसात के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक बार फिर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। पंडोह डैम के पास डंगा धंसने से यहां एनएच करीब एक फुट तक धंस गया है। इससे अब एक लेन पर ही वाहनों की आवाजाही हो रही है।