हाल ही में अपराध का एक मामला हैदराबाद से सामने आया है. जी हाँ, यह मामला तेलंगाना मे सिद्दीपेट जिला, मैसमपल्ली ग्राम से सामने आया है जहाँ एक दंपत्ति की बेटी सिद्दीराला ज्योति ने कोल्ड-ड्रिंक में जहर पीकर आत्महत्या कर ली है. इस मामले में मृतका के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और ज्योति ने बीते सोमवार को आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसे चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई.

इस मामले में यह बताया जा रहा है कि सिद्दीराला ज्योति केपीएचबी कॉलोनी के फोर्थ फेज में रहते हुए बेगमपेट के प्रकाशनगर स्थित एक निजी कंपनी में डेटा आपरेटर का काम कर रही थी
और डिग्री की पढ़ाई के दौरान उसकी सहेली के भाई राकेश रेड्डी के साथ उसका परिचय बना. वहीं दो साल से राकेश रेड्डी एक तरफा प्यार के नाम पर उसे प्रताड़ित किया और उसकी प्रताड़ना से तंग आ कर ज्योति ने अपने माता-पिता से शिकायत की. वहीं उन्होंने राकेश रेड्डी को समझाया
कि वह उन्हें परेशान करें लेकिन इसके बाद भी राकेश रेड्डी अपनी हरकत से बाज नहीं आया और वह ज्योति को फोन पर प्रताड़ित करता रहा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal