लालू प्रसाद यादव ने बेटी को नजरअंदाज कर बेटो को दी पार्टी की बागडोर

पटना. लालू प्रसाद यादव ने अपनी राजनीतिक विरासत को सौंपने की घोषणा कर दी है. लालू ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की कमान दोनों बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी को सौंप दी है. लालू के दोनों बेटे बिहार सरकार में मंत्री भी है. प्रश्न यह है कि लालू ने अपनी बेटी मीसा भारती को पार्टी उत्तराधिकारी नहीं बनाया. लालू की बेटी मीसा भारती अपने दोनों भाइयों के राजनीति में आने से पहले से सक्रिय है और वह सार्वजनिक मंचो पर नजर आती रही है.लालू प्रसाद यादव

मीसा भारती लालू प्रसाद की पहली संतान है, उनके जन्म के समय लालू जेल में थे. देश में मेंटेनेंस ऑफ़ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट (मीसा) कानून लाया गया था. इसी कारण उन्होंने अपनी बेटी का नाम मीसा रख दिया. जब मीसा 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान पाटलिपुत्र से चुनाव हार गई तो धीरे-धीरे पर्दे के पीछे चली गई. इस के बाद 2015 में जेडीयू और राजद पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा और जीता, इस बार लालू ने अपने बेटे तेजस्वी को डिप्टी सीएम और तेज प्रताप को हेल्थ मिनिस्टर बनाया.

बीते दो दिनों राजगीर शहर में राष्ट्रीय जनता दल का ट्रेनिंग केम्प चल रहा है, जिसमे लालू ने घोषणा की कि मेरे बाद तेज प्रताप और तेजस्वी के हाथो में पार्टी की बागडोर होगी. जब मीसा से भाइयों को पार्टी के बागडोर मिलने के बारे में पूछा तो उन्होंने हमारे यहां दायित्व बेटों को दिया जाता है. यह हमारी परंपरा है. आगे वह कहती है,राजनीति में वंशवाद की कोई जगह नहीं है. ऐसा कोई रिवाज नहीं कि पिता के बाद बेटे को ही गद्दी मिले. तेज और तेजस्वी दोनों ने ही चुनाव जीता और मंत्री बने.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com