पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन की बात कहना बिल्कुल सही है। मैंने भी विपक्ष की एकजुटता की बात कही है।
अब योगी की परिक्रमा करेंगे शिवपाल, तलाशे जा रहे सियासी मायने
लालू ने कहा कि सोमवार की रात मैैंने इस बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर भेंट भी की थी।
इस बारे में काफी बातें हुई हैैं। अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में राजद सुप्रीमो ने उक्त बातें कहीं।
राजद सुप्रीमो ने कहा कि मैैं भी इस एकजुटता के लिए नियमित रूप से विपक्ष के नेताओं से बातचीत करता रहता हूं। अगर जरूरत पड़ी तो उन नेताओं से जाकर मिलूंगा।
बिहार की तर्ज पर देश स्तर पर महागठबंधन बहुत आवश्यक है। बिखराव ठीक नहीं।
राजद सुप्रीमो ने रामनवमी की शुभकामना देते हुए कहा कि एलर्ट रहने की जरूरत है लोगों को।
सांप्रदायिक सद्भाव बरकरार रहना चाहिए।