टीवी पर लाइव रिपोर्टिंग करते हुए पत्रकारों को कई बार अटपटी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन फिर भी कुछ चीज़ें काबू से बाहर हो जाती हैं, जो शर्मिन्दगी का बायस बन जाती हैं… इस बात का ताजातरीन उदाहरण हैं ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के संवाददाता बेन ब्राउन, जो मंगलवार को इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड में अपने सहयोगी नॉरमन स्मिथ का लाइव इंटरव्यू कर रहे थे, और अचानक एक मुस्कुराती हुई महिला कैमरे के फ्रेम में आ गईं, जिन्होंने अंगूठा उठाकर रिपोर्टर को शाबासी दी, और ‘एब्सॉल्यूटली फैन्टास्टिक’ भी कहा… लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ, उसने बेन को पूरी तरह शर्मिन्दा कर डाला…

दरअसल, महिला के फ्रेम में आ जाने की वजह से बौखलाए हुए बेन ब्राउन उन्हें दूर हटाने की कोशिश में अनजाने में ऐसी जगह हाथ लगा बैठे, जहां हाथ डालने के बारे में कोई संभ्रांत पुरुष सोचता भी नहीं… फिर क्या था, महिला कैमरे के फ्रेम से दूर तो चली गईं, लेकिन जाने से पहले बेन को एक ज़ोरदार हाथ जमा गईं…
इस घटना का वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और बेन ब्राउन को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इस ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना का ज़िक्र करना पड़ा…
ट्विटर पर बहुत-से लोगों ने घटना को ‘अनजाने में हुई गलती’ कहकर बेन का बचाव भी किया, लेकिन अधिकतर ने पत्रकार की आलोचना ही की…
जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त लाइव टीवी पर बीबीसी के दोनों पत्रकार लेबर पार्टी के घोषणापत्र (मैनिफेस्टो) लॉन्च के बारे में चर्चा कर रहे थे… घटना के तुरंत बाद महिला फ्रेम से बाहर चली गई थीं, और दोनों पत्रकार अपनी चर्चा को जारी रखे रहे…
देखें विडियो:-
https://youtu.be/TLSebr182Og
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal







