जहां हम फोन इतना इस्तेमाल करते हैं वहीं एक डर भी होता है वो है फोन की बैटरी डाउन होने का डर, कहीं फोन की चार्जिंग न खत्म हो जाए। फोन को चार्ज करने के कई तरीके हैं. जैसे इसे चार्जर के साथ पावरबैंक और USB डाटा केबल से भी चार्ज किया जा सकता है। लेकिन अगर लाईट न आ रही हो तो आप कैसे फ़ोन करेंगे। तो आज इस आर्टिकल के जरिए अपने पाठकों को हम ये बताने जा रहे हैं कि बिना लाईट के कैसे अपने फोन को चार्ज करें।.
किन एलिमेंट्स से बनाए चार्जर
कार्ड बोर्ड का टुकड़ा
एल्युमिनियम फॉइल
नॉन फ्रूट विनेगर (सिरका)
वोल्टमीटर, सेलो टेप, वायर
एक बाउल, पेंसिल और साथ ही एक कैंची
चलिए आपको बनाने का तरीका का बताते हैं-
स्टेप बाय स्टेप हम आपको पूरी प्रक्रिया बताएंगे जिसे पढ़कर आप आसानी से ये बना सकते हैं-