परिवार वालों के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी के साथ पूरी जिंदगी बिताने के सपने जब सच्चाई का रूप धारण करते है तो होती है कुछ ऐसी घटना जिसकी किसी ने कल्पना तक नही की होती है. कुछ मामलों की बात को छोड़ दे तो अधिकांश मामलों में इसका परिणाम एक ही होता है. जिसके बाद लड़की या तो मौत को गले लगाना उचित समझती है या फिर वापस माँ बाप के पास आने की जिद करती है. एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. एक लड़की का अपनी प्रेमी से शादी करने के बाद अंत बेहद ही दर्दनाक था…
हुआ था प्रेम-विवाह
यह घटना हरियाणा की है जहाँ प्रेम विवाह कर आये एक नव विवाहित जोड़े ने जिंदगी के कुछ पल ही साथ गुजारें होंगें. उसके बाद लड़की ने अपनी माता पिता को फ़ोन कर उन्हें यहां से वापस घर ले जाने को बोला. इसके पीछे की वजह उसने बताया कि उसे ससुराल में मन नही लग रहा और वह यहाँ ज्यादा देर नही राह सकती और इसके बाद जो भी हुआ वह आके रोंगटे खड़े करने के लिए काफी हैं|
लड़कीवालों ने कर दिया केस
लोगों के मुताबिक लड़की का नाम पूजा था जो कि हाल में ही काजला गावँ के रहने वाले राज मेहर के साथ प्रेम विवाह कर अपने पति के घर रहने चली गयी. प्रेम विवाह के बाद प्रेमी के साथ बिना परिवार वालो को सूचना दिए की भागने के चलते उनके माता पिता ने उसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट थाने में कराई थी. परंतु बाद में लड़की ने कोर्ट के सामने आकर अपनी इच्छा से प्रेम विवाह करने और राज के साथ भागने की गवाही दी और वह केस बंद हो गया. इतना कुछ हो जाने के बाद दोनों परिवार के लोगों ने एक दूसरे को अपना भी लिया था और आम शादी की तरह एक दूसरे के घर आया जाया करते थे और जिंदगी बेहद सरल ढंग से चल रही थी की तभी एक दिन हो गया ऐसा|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal