घर से बाहर निकलते वक्त लड़कियों को अपने बैग में कुछ चीजे जरूर रखनी चाहिए. जब हम घर से निकलते है तो मोबाइल और पैसे रखना नहीं भूलते. मगर कुछ दूसरी चीजे है जो बैग में जरूर रखना चाहिए. बैग में कुछ चीजे सुरक्षा के लिहाज से भी रखना चाहिए. सेफ्टी पिन सुरक्षा के लिहाज से सबसे अच्छा जुगाड़ है.
हर लड़की को घर से निकलते समय अपने बैग में सुरक्षा के तौर पर इसे जरूर रखना चाहिए. सबसे अच्छी बात ये है कि इसे आसानी से केरी किया जा सकता है, यह ड्रेस अटैच करने के भी काम आता है और किसी को घायल करने में भी. ग्लू स्टिक को भी बैग में रखे, यदि रास्ते में फुटवियर टूट गई है तो आप इसे जोड़ सकती है. स्कार्फ को भी बैग में रखे, यह लुक को कुल बनता है साथ ही चेहरे को धूल-मिटटी से बचाता है. बालो की भी सुरक्षा हो जाती है.
गर्लफ्रेंड से शादी करने से पहले सोच लें ये बातें, रहोगे फायदे में
यदि गर्मियों का समय है तो डियो या परफ्यूम भी बैग में रख सकते है. सेफ्टी के लिहाज से किसी नुकीली चाबी को भी अपने साथ रख सकती है, यह जरूरत पड़ने पर सामने वाले को घायल कर देती है. क्लेचर भी इस काम आ सकता है.