बिहार: एसपी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर पहले ही मुख्य शूटर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब उमाशंकर उर्फ पेट्रोल की गिरफ्तारी के साथ पुलिस को इस केस के नेटवर्क को समझने में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।
लखीसराय जिले के वलीपुर गांव में 17 जून को हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। विशेष अनुसंधान टीम ने इस कांड में शामिल कुख्यात अपराधी उमाशंकर उर्फ मुकेश सिंह उर्फ पेट्रोल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, उमाशंकर इस मामले में मुख्य लाइनर की भूमिका में था और घटना के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला पिपरिया थाना क्षेत्र में एफआईआर संख्या 60/25 के तहत दर्ज है। 17 जून को वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमू और एक अन्य व्यक्ति चंदन कुमार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से इलाके में तनाव का माहौल था और पुलिस प्रशासन पर शीघ्र कार्रवाई का दबाव बना हुआ था।
एसपी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर पहले ही मुख्य शूटर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब उमाशंकर उर्फ पेट्रोल की गिरफ्तारी के साथ पुलिस को इस केस के नेटवर्क को समझने में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।
लाइनर की भूमिका में था उमाशंकर
पुलिस का दावा है कि उमाशंकर ने ही अपराधियों को लक्ष्य की जानकारी दी थी और घटना से पहले की पूरी रेकी की थी। उसकी गिरफ्तारी से पूरे षड्यंत्र का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस दोहरे हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता और बाकी फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal