लखनऊ में सामने आये 247 में पॉजिटिव केस, और 3 की हुई मौत

राजधानी वासियों के लिए राहत की खबर है। कई दिनों के बाद मंगलवार को संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 247 रिकॉर्ड हुआ है। बीते कुछ दिनों से लगातार शहर में कोरोनावायरस की संख्या 300 से अधिक दर्ज की जा रही थी। इसे लेकर प्रशासन के साथ स्वास्थ्य महकमा भी निशाने पर था। वहीं ऐसे लोग  जो लापरवाही से बगैर मास्क घूम रहे हैं, को भी बढ़ते संक्रमण का जिम्मेदार माना जा रहा है। मंगलवार को जांच में 247लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अच्छी बात यह रही कि राजधानी में किसी की भी मृत्यु नहीं हुई। हालांकि केजीएमयू में भर्ती गोरखपुर के एक व बस्ती के दो मरीजों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं हरदोई में चिकित्सक समेत 36 मामले पॉजिटिव आए हैं।

उधर इंदिरानगर में हालात बेकाबू हो रहे हैं। यहां  कंटेनमेंट जोन तो हटा दिया गया है लेकिन लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को इंदिरानगर के 15 लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं। वहीं गोमतीनगर में 14 लोग पॉजिटिव मिले हैं। तालकटोरा में आठ, नाका और कृष्णानगर में 10-10 लोग वायरस की चपेट में हैं।

यहां मिले मरीज

  • पारा में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
  • चौक, अलीगंज व सआदतगंज में पांच-पांच लोग संक्रमित मिले
  • महानगर में छह लोग संक्रमित मिले
  • हुसैनगंज के सात संक्रमण की चपेट में आए
  • हजरतगंज में नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
  • जानकीपुरम में आठ लोग वायरस की चपेट में हैं
  • कैसरबाग, आलमबाग, सुशांत गोल्फ सिटी, निगोहा व अमीनाबाद में दो-दो लोग संक्रमित मिले
  • मडियांव, विकासनगर, काकोरी, मलिहाबाद में तीन-तीन लोग संक्रमित मिले है

केजीएमयू में तीन की मौत

बस्ती के सिविल लाइन निवासी 62 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी। मरीज को 23 जुलाई की सुबह चार बजे भर्ती कराया गया था। उन्हें ब्लड प्रेशर, मधुमेह की शिकायत थी। बस्ती के ही नहरिया निवासी 40 वर्षीय पुरुष की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें सड़क हादसे में घायल होने के बाद 25 जुलाई को भर्ती किया गया था। उधर गोरखपुर गोला बाजार निवासी 50 वर्षीय महिला को 25 जुलाई की शाम को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। मंगलवार दोपहर कोरोना वार्ड में उनकी भी मृत्यु हो गयी।

12 पुलिस कर्मियों समेत सात अन्य में कोरोना की पुष्टि

वैश्विक महामारी कोविड-19 की जांच के लिए चलाए जा रहे जांच अभियान में मंगलवार को आशियाना थाने में जांच की गई।जांच टीम ने थाना परिसर में कैंप लगाकर पुलिस कर्मियों सहित 131 स्थानीय लोगों की कोविड की जांच की। जांच में 12 पुलिस कर्मियों सहित सात स्थानीय लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए , जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। जिन पुलिस कर्मियों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं उनकी लोहिया अस्पताल में पुनः जांच कराई जाएगी।

चिकित्सक समेत 36 निकले कोरोना पॉजिटिव

हरदोई जिले में कोरोना की चपेट में चिकित्सक भी आने लगे हैं। बुधवार की दोपहर में आई सूची में 36 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें शाहाबाद सीएचसी पर तैनात एक चिकित्सक भी शामिल हैं। इनके अलावा कोथावां के उलजा में आठ, संडीला छह, शहर के वैटगंज में छह व अन्य लोग शामिल हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 990 पहुंच गई है। वहीं अभी शाम तक और संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com