लखनऊ के डालीबाग जैसे पॉश इलाके से सटे बालू अड्डा क्षेत्र में उल्टी-दस्त और डायरिया का कहर छाया हुआ है। रविवार से सोमवार के बीच यहां सौ से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं। बीमार होने वालों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है। डायरिया की वजह से यहां दो बच्चों की मौत भी हो गई।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि रविवार से यहां गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। इसकी वजह से काफी लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है। एक वर्षीय हमजा की इसके चलते मौत हो गई। हमजा को उसके घरवाले अस्पताल लेकर जा रहे थे पर उसकी मौत रास्ते में ही हो गई। जबकि अपने रिश्तेदार के यहां आये कानपुर निवासी एक बच्चे की भी रविवार को मौत हो गई।
ज्यादातर बच्चों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ एसके नन्दा के अनुसार बच्चों के साथ ही कुछ वयस्कों को डायरिया की समस्या से भर्ती किया गया है। अस्पताल में किसी की मौत नहीं हुई है।