लखनऊ एनकाउंटर पर लोक सभा में बोले गृहमंत्री- सैफुल्ला के पिता पर देश को गर्व

संसद सत्र शुरू होते ही गुरुवार को लोकसभा में लखनऊ एनकाउंटर और अमेरिका मे हो रहे भारतीयों पर हमले का मामला गूंजा। सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष जहां अमेरिका में भारतीयों पर हमले का मामला उठाया। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ एनकाउंटर पर सदन में बयान दिया।

ये अस्पताल बना सेक्स रैकेट का अड्डा, एम्बुलेंस में होती थी अय्यासी हरकते

लखनऊ एनकाउंटर पर लोक सभा में बोले गृहमंत्री- सैफुल्ला के पिता पर देश को गर्वगृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सैफुल्ला के पिता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के पिता मोहम्मद सरताज जैसे लोग देश का गौरव हैं। उन्होंने कहा कि उनके प्रति पूरे सदन को सहानुभूति होनी चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि ट्रेन धमाके और लखनऊ मुठभेड़ समेत पूरे घटनाक्रम की जांच एनआईए से कराई जाएगी।

राजनाथ सिंह ने सदन को मुठभेड़, ट्रेन में बम विस्फोट और आतंकियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कहा, ‘यूपी पुलिस से मुलाकात में सैफुल्लाह के पिता ने कहा, जो देश का न हुआ, वह मेरा क्या होगा। मुझे उसका मरा मुंह भी नहीं देखना है। हर किसी के लिए देश पहले है, यदि वह देश का ही नहीं हुआ तो मेरा क्या होगा।’ गृह मंत्री ने कहा कि सैफुल्लाह के पिता ने अपने भटके हुए बेटे के प्रति यह बात कही है, उनके दुख में हमें सहानुभूति होनी चाहिए।

विधान परिषद की चार सीटों के लिये वोटिंग जारी, सुबह दस बजे तक 10 फीसदी मतदान

अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों पर हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह अगले सप्ताह लोकसभा में जवाब देंगे। राज्यसभा में कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सत्र से पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि चर्चा का स्तर ऊपर जाएगा।  इस सत्र में सकारात्मक चर्चा की उम्मीद है। पीएम ने कहा कि बजट पर सार्थक चर्चा होनी चाहिए। पीएम ने उम्मीद जताई कि जीएसटी का रास्ता साफ होगा। ये एक बड़ा बदलाव है।

माना जा रहा है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आतंकी संगठन आईएस से जुड़े आतंकी के मारे जाने पर संसद के दोनों सदनों में बयान दे सकते हैं। उधर, विपक्ष ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान, दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर के खिलाफ गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू की टिप्पणी को मुद्दा बनाने की तैयारी की है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com