विद्या भारती की तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ
भोपाल। प्रशिक्षण के बिना हम अधूरे हैं, लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है। दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहा है अतः हमें भी अपने लक्ष्य के लिए सक्षम बनने की जरूरत है। यह बात खनिज मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शनिवार को विद्या भारती मध्यप्रदेश तथा आईएसआरएन नई दिल्ली द्वारा आयोजित दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर कही।छात्र शक्ति भवन में शुरू हुई कार्याशाला में आईएसआरएन के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष गुप्ता, विद्याभारती मध्यभारत के संगठन मंत्री हितानंद शर्मा एवं विद्या भारती के सचिव शिरोमणी दुबे उपस्थित थे। शिरोमणी दुबे ने कहा की विद्याभारती को और आगे बढ़ना है। इसमें सभी कार्यकर्ताओं का योगदान जरूरी है। विद्या भारती ने संस्कारपूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से समाज का विश्वास जीता है। गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में विद्याभारती की यह पहली प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई। पहले दिन कार्यशाला चार सत्रों में हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal