कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर खान की प्रेगनेंसी की खबरें इन दिनों मीडिया में खूब आ रही थीं। अब इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए बेगम खान ने कहा कि उन्होंने लंदन में अपने पांच बच्चों को छुपाकर रखा है। दरअसल पिछले दिनों एक इवेंट में करीना ने थोड़ी ढीली-ढाली ड्रेस पहन रखी थी और फिर वह लंदन रवाना हो गईं। जिसके बाद से ऐसी खबरें आ रही थीं कि बेबो और सैफ ममी-पापा बनने वाले हैं।
करीना की प्रेगनेंसी की खबरों पर पापा रनधीर कपूर ने भी मीडिया को आड़े हाथों लिया। वहीं करीना ने कहा, ‘मैं जब भी छुट्टी पर बाहर जाती हूं ऐसी खबरें आने लगती हैं कि कोई खुशखबरी है। हां, खुशखबरी है और जिसको लेकर मैं बहुत उत्साहित भी रहती हूं। अच्छी खबर यही है कि लंदन में मेरे पांच बच्चे हैं।’
35 साल की करीना कपूर की सैफ अली खान से शादी 2012 में हुई थी। सैफ की पहली शादी से दो बच्चे हैं। सैफ के दोनों बच्चों के साथ बेबो की अच्छी बॉन्डिंग है। करीना आने वाली फिल्म उड़ता पंजाब में एक डॉक्टर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। हालांकि, मां बनने के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं एक औरत हूं और मेरी भी ऐसी स्वाभाविक इच्छा भी है।’ इससे पहले करीना के पापा रनधीर कपूर ने भी बिटिया की प्रेगनेंसी की खबरों पर कहा था कि मुझे इस बारे में नहीं पता, लेकिन करीना के मां बनने के लिए यह सही समय है। मैं उम्मीद करता हूं जल्द ही ऐसी खबर सच होगी।