दरअसल, टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले पल्लेकल में अभ्यास कर रही थी. इस मौके पर कैप्टन कोहली ने अपनी जर्सी बदली. जब कोहली मैदान पर अपनी जर्सी बदल रहे थे, तो कैमरे ने उनके सिक्स पैक्स ऐब्स कैद कर लिए.
धनंजय ने 24 घंटे पहले ही की थी शादी, मैदान पर छुड़ाए टीम इंडिया के ‘छक्के’
बता दें कि स्पोर्ट्सपर्सन होने के नाते विराट इस बात को लेकर बहुत सजग रहते हैं कि वे क्या खा रहे हैं. विराट खुद कहते हैं कि उन्हें इस तरह का भोजन चाहिए कि प्रेक्टिस सेशन के दौरान या मैच में उनमें खूब उर्जा रहे.
विराट लगातार सोशल मीडिया पर भी अपने जिम सेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. तस्वीरों में उनकी बॉडी और शरीर पर टैटू की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं.
फिटनेस को अपना मोटो बनाने वाले विराट को रेस्टोरेंट या बाहर का खाना नहीं सुहाता. वे घर का बना खाना ही प्रेफर करते हैं. हालांकि दोस्तों संग मस्ती करनी हो तो वो बाहर खाते हैं. विराट प्रोटीन युक्त भोजन खाना पसंद करते हैं. नॉनवेज उन्हें खूब पसंद है. पानी खूब पीते हैं.
विराट यह भी मानते हैं कि सभी को अपनी हेल्थ के लिए खुद जागरूक होना चाहिए. वे कहते हैं कि अगर बॉडी फिट नहीं है तो आप अपने फील्ड में लंबी रेस के घोड़े नहीं बन सकते.