रोज़ 6 घंटे घर से ऑफिस तक का सफर प्लेन से तय करता है यह शख्स

रोज़ 6 घंटे घर से ऑफिस तक का सफर प्लेन से तय करता है यह शख्स

आमतौर पर आपने देखा होगा बड़े बड़े बिजनेस मैन घर से ऑफिस जाने के लिए महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर उनको शहर से बाहर जाना होता है तो वे प्लेन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं जो अपने घर से ऑफिस तक 6 घंटे का सफर करते हुए फ्लाइट में ऑफिस जाते हैं। दरअसल इन जनाब का ना है कर्ट वोन।रोज़ 6 घंटे घर से ऑफिस तक का सफर प्लेन से तय करता है यह शख्स

पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं वोन बडिन्स्की एक टेक कंपनी के को-फाउंडर भी हैं। उनका ऑफिस सैन फ्रांसिस्को में है। लॉस एंजिलिस में रहने वाले एक शख्स रोज फ्लाइट से ऑफिस जाते हैं। कर्ट को ऑफिस जाने और आने में 6 घंटे का वक्त लगता है। फ्लाइट के किराए के तौर पर उन्हें हर महीने करीब डेढ़ लाख रुपए खर्च करने होते हैं। उन्‍होंने सिंगल इंजिन टर्बोप्रोप एयरप्लेन की सर्विस उन्होंने ले रखी है। इस सर्विस में वे इतने ही रुपए में अनलिमिटेड ट्रैवल कर सकते हैं।

102 आईफोन कपड़ों में चुराकर ले जा रही थी महिला, लेकिन फिर…

फ्लाइट लेने के लिए उन्हें घर से एयरपोर्ट तक उन्‍हें ड्राइव कर के जाना होता है। कर्ट सप्ताह में पाचों दिन ऑफिस जाते हैं। सुबह 5.30 में जगने वाले कर्ट 8.30 में ऑफिस पहुंचते हैं। शाम को 5 बजे वो फ्री हो जाते हैं। वे रात में 9 बजे घर पहुंचते हैं।उन्हें फ्लाइट लेने के दौरान सामान्य सुरक्षा जांच से भी नहीं गुजरना होता है। उन्हें पार्किंग से सीधे प्लेन में जाने की इजाजत दी गई है। प्लेन में भी वे अपना काम करते हैं। कर्ट कहते हैं कि जब भी वे लोगों को बताते हैं कि वे रोज लॉस एंजिलिस से ऑफिस आते हैं तो लोग चौंक जाते हैं। लेकिन उनका कहना है कि वे छह घंटे के ट्रैवलिंग की जरूरत को समझते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com