केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि देश में रोहिंग्या शरणार्थियों के भविष्य पर अंतिम फैसला सर्वोच्च न्यायालय करेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी।
राजनाथ ने कहा, “जो भी फैसला लिया जाएगा, वह सर्वोच्च न्यायालय ही लेगा।”
राजनाथ ने सशस्त्र सीमाबल (एसएसबी) की नई खुफिया व्यवस्था के लांच से इतर संवाददाताओं से यह बात कही।
केंद्र सरकार द्वारा रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस म्यांमार भेजने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय तीन अक्टूबर से सुनवाई शुरू करेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal