रोजे में पानी पीने पर मौलवियों ने की पाकिस्तानी पत्रकार की पिटाई

रोजे में पानी पीने पर मौलवियों ने की पाकिस्तानी पत्रकार की पिटाई

रमजान में पानी पीना एक पाकिस्तानी पत्रकार को महंगा पड़ गया। दरअसल मस्जिद में पानी पीने को लेकर मौलवियों ने एक पत्रकार और उसके साथियों की पिटाई कर दी। मौलवियों का गुस्सा इतने पर ही नहीं ठंडा हुआ। उन्होंने न्यूज चैनल के सारे इंस्टूमेंट भी तोड़ दिए।रोजे में पानी पीने पर मौलवियों ने की पाकिस्तानी पत्रकार की पिटाई
 
घटना दीन न्यूज के एक पत्रकार रशीद अजीम के साथ हुई। वह राजधानी इस्लामाबाद के सेक्टर एफ-8 क्षेत्र में एक खबर के सिलसिले में गए हुए थे। खबर के दौरान रशीद दोपहर की नमाज के लिए पास की मस्जिद चले गए। रशीद से मस्जिद में एक मौलवी ने पूछा कि उन्होंने रोजा क्यों नहीं रखा। इस पर अजीम ने पानी पीने की बात से इनकार किया। रशीद और मौलवी के बीच पानी पीने की बात को लेकर बहस शुरू हो गई। 
 
जिसके बाद मौलवियों ने रशीद और उनके साथियों पर हमला कर दिया और उनका कैमरा तोड़ दिया। वहां मौजूद अन्य पत्रकारों को भी घटना न रिकॉर्ड करने की धमकी दी। जिसके बाद रशीद ने पास के पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी जान बचाई।
पुलिस स्टेशन में मौलवियों ने यह तो माना कि उन्होंने रशीद अजीम व उनके साथियों पर हमला किया था, लेकिन उनका आरोप है कि पहले हमला रशीद ने किया था। पुलिस ने मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com