अभी तक पूरी तरह से आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग बुझ नहीं पाई है.इसे बुझाने के लिए दमकलकर्मी पूरी मशक्कत कर रहे हैं. इस क्रम में उनकी मदद के लिए यहां का एक इटैलियन रेस्टोरेंट आगे आया है. दरअसल, रेस्टोरेंट ने 103 मीटर (338 फुट) लंबाई वाला पिज्जा बनाया है। इसके जरिए जो भी फंड एकत्रित किया जाएगा वह इन दमकलकर्मियों को सौंपा जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस पिज्जा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे मिलने वाली लोकप्रियता को देखते हुए रेस्टोरेंट ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसके अंतर्गत लोगों को यह बताना है कि इस पिज्जा में कितने किलोग्राम आटे का इस्तेमाल किया गया है. इसे बनाने में कुल 4 घंटे का समय लगा है। यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे लंबा पिज्जा है.
ऑस्ट्रेलियाई रेड क्रॉस समेत संकट से प्रभावित समुदायों की मदद के लिए कई संगठन डोनेशन स्वीकार कर रहे हैं. इस आग के लिए दुनिया के कोने-कोने से मदद के लिए हाथ बढ़ाए जा रहे हैं. इस क्रम में ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ केविन रॉबर्टसन ने भी चैरिटी क्रिकेट मैच के आयोजन की बात कही है. उन्होंने कहा है कि वे पीड़ितों की मदद के लिए चैरिटी मैच का आयोजन करेंगे. इस मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं. यहां के कुछ रेस्टोरेंट, कैफे और बार भी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा आग पीड़ितों के लिए दान में दे रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal