नई दिल्ली: रेलवे आने वाले 6 महीने में कैशलेस ट्रांजैक्शंस को बढ़ाने की योजना बनाई है। इसके लिए रेलवे ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
और आईसीआईसीआई सहित अन्य बैंकों से रेल काउंटर्स के लिए लगभग 15,000 प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
इनमें से लगभग 1,000 मशीनें 31 दिसंबर तक मिल जाएंगी।
अभी रेलवे के टिकट काउंटर्स पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए पीओएस सर्विस नहीं है।
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारे पास करीब 12,000 टिकट काउंटर हैं। इनमें से सभी को एक या अधिक पीओएस मशीनों से लैस किया जाएगा। हमारे कर्मचारियों के लिए भी बड़ी मात्रा में कैश को मैनेज करना मुश्किल होता है। अगर हमारे पास पर्याप्त संख्या में स्वाइप मशीनें उपलब्ध होंगी तो इससे कर्मचारियों पर भी बोझ कम हो जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal