फिल्म व टीवी एक्टर इंद्र कुमार का शुक्रवार सुबह 44 साल की उम्र में निधन हो गया. इंदर सलमान खान के करीबी दोस्तों में से एक थे. उनका अंतिम संस्कार आज यारी रोड श्मशान भूमि में करीब 4 बजे के लगभग किया जाएगा. इंदर कुमार की मौत हार्ट अटैक के चलते बताई जा रही है और इन दिनों वो अपनी एक फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त थे.
साल 2014 में एक महिला ने इंदर कुमार पर बलात्कार का आरोप लगाया था . मेडिकल रिपोर्ट में महिला के साथ बलात्कार की पुष्टि होने के बाद इंदर कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. हालांकि बाद में वो बेल पर रिहा हो गए थे.
इस मामले पर बोलते हुए उनकी पत्नी ने इंदर को सपोर्ट करते हुए कहा था कि ये रेप नहीं वन नाइट स्टैंड था.
103 साल पहले शुरू हुआ था फर्स्ट वर्ल्ड वर, जब दुनिया पर नाचा था मौत का तांडव…
एक इंटरव्यू के दौरान उनकी पत्नी पल्लवी ने बताया था कि शराब के नशे में इंदर ने खुद को इस कदर डुबो लिया कि उन्हें किसी और चीज का होश ही नहीं रहा.
इंदर ने सलमान के साथ ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ और ‘वॉन्टेड’ में काम किया. सलमान की इन हिट फिल्मों को फायदा इंदर कुमार को भी हुआ.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal