रूस और क्यूबा ने गुरुवार को प्रौद्योगिकी, सैन्य उद्योग, विमानन, चिकित्सा उपकरण और रेल परिवहन सहित सात सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
समझौते पर हस्ताक्षर रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन के क्यूबा दौरे के दौरान हुए। क्यूबा के उपराष्ट्रपति रिकाडरे कैब्रिसास ने कहा कि क्यूबा और रूस के बीच का सहयोग पिछले दो दशक में सबसे अच्छी स्थिति में है। इसके लिए संबंधों को गहराने की दोनों पक्षों की राजनीतिक इच्छाशक्ति को धन्यवाद दिया जाना चाहिए।रोजोगिन ने कहा कि रूस और क्यूबा पश्चिमी शक्तियों के ‘बाहरी दबाव’ का सामना करने के महत्वपूर्ण सहयोगी रहे हैं। उन्होंने कहा, “कई पश्चिमी देश, जैसे-अमेरिका, प्रतिबंध लगाकर हम पर दबाव डालने की कोशिश करते हैं। लेकिन रूस और क्यूबा स्वतंत्रता एवं संप्रभुता को लेकर एक जैसा विचार साझा करते हैं।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal