रूसी हवाई हमले में सीरिया का शीर्ष आतंकी कमांडर जख्मी
रूसी हवाई हमले में सीरिया का शीर्ष आतंकी कमांडर जख्मी

रूसी हवाई हमले में सीरिया का शीर्ष आतंकी कमांडर जख्मी

मॉस्को। रूसी हवाई हमले में सीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन तहरीर अल-शाम का सरगना अबू मुहम्मद अल-गोलानी गंभीर रूप से घायल हो गया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इस हमले में आतंकी संगठन के 12 कमांडर और गोलानी की सुरक्षा में तैनात 50 अन्य आतंकी मारे गए।रूसी हवाई हमले में सीरिया का शीर्ष आतंकी कमांडर जख्मी

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेंकोव ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर मंगलवार को आतंकियों के ठिकाने पर दो लड़ाकू विमानों की मदद से हवाई हमले किए गए थे। उनके मुताबिक गोलानी नुसरा फ्रंट का मुखिया था।

इसे भी देखें:- US ने PAK को बताई फायदे की ये बड़ी बात: ऐसे भारत से PAK को मिल सकते हैं बड़े आर्थिक फायदे, जानें कैसे

नुसरा फ्रंट ने बाद में अन्य आतंकी गुटों के साथ मिलकर तहरीर अल-शाम नामक नया संगठन बनाया था। इगोर ने कहा, ‘हवाई हमले में नुसरा फ्रंट का सरगना गोलानी बुरी तरह घायल हो गया। उसने एक हाथ गंवा दिया है। उसकी हालत बेहद गंभीर है।’ नुसरा फ्रंट पिछले साल अलकायदा से अलग हुआ था। आतंकियों ने 18 सितंबर को रूस के 29 जवानों को घेर लिया था। उन्हें छुड़ाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। रूस ने इसके बाद ही सीरिया में हमले तेज कर दिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com