रुपया 18 पैसे गिर कर प्रति डॉलर 68.24 पर

images-49रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कल की भारी गिरावट के बाद दबाव में रहा।

आयातकों की मासांत की डॉलर मांग तथा विदेशी पूंजी की सतत निकासी के बीच बुधवार को और 18 पैसे गिर कर चार सप्ताह के निम्न स्तर प्रति डॉलर 68.24 पर बंद हुआ। अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती से भी रुपए पर दवाब बढ़ गया था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 68.10 पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान 68.25 तक गिरने के बाद अंत में 18 पैसे अथवा 0.26 प्रतिशत की हानि दर्शाता प्रति डॉलर 68.24 पर बंद हुआ।
इससे पूर्व एक दिसंबर 2016 को रुपया 68.34 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। विगत दो कारोबारी दिवस में रुपया में 50 पैसे अथवा 0.74 प्रतिशत की हानि दर्ज हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को संदर्भ दर 68.2250 रुपए प्रति डॉलर और 71.4520 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी।
अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड के मुकाबले रुपए में स्थिरता रही जबकि यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपए में तेजी देखी गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com