इस तरह तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले में बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन बाल-बाल बच गए। हमले से ठीक पहले एक्टर एयरपोर्ट पर ही थे और वहां निकलने के बाद ही हमला हो गया।
स्पेन में आईफा अवाड्र्स में मौजूदगी दर्ज कराने के बाद रितिक रोशन अपने बच्चों के साथ अफ्रीका में छुटि्टयां मना रहे थे। जब वे लौट रहे थे तो उन्हें इस्तांबुल से ही कनेक्टिंग फ्लाइट लेना थी।
इस्तांबुल हमले की जानकारी रितिक ने ट्वीट पे दी
रितिक रोशन ने ट्वीट करके बताया है ‘ हमें इस्तांबुल से कनेक्टिंग फ्लाइट लेना थी जिसे हम मिस कर गए। अब अगले दिन की ही फ्लाइट मिल रही थी। ऐसे में हमने इकॉनॉमी क्लास की टिकटें खरीदीं और कुछ ही देर में वहां से निकल गए। यह बात इस हमले से चंद घंटे पहले की है। वहां के स्टाफ ने हमारी काफी मदद की जिससे यह संभव हो पाया था।’
रितिक ने दो ट्वीट्स के जरिए अपनी बात कही है जो बुधवार रात दो बजे और सुबह सात बजे किए गए हैं।