लंदन। टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के घर में क्या-क्या होता है, हम सभी जानते हैं। इस शो में कितनों का इश्क परवान चढ़ चुका है।
जब भारत में होने वाले इस शो में प्रतियोगियों को हम किस करते हुए देख चुके हैं। ऐसे में यह अंदाजा लगाना मुश्िकल नहीं है कि ब्रिटेन के शो में क्या होता होगा।
रिएलिटी शो बिग ब्रदर
स्टार्स का रोमांस हो और वह चर्चा में नहीं आए, यह तो संभव नहीं है। बता दें कि टीवी शो बिग बॉस, ब्रिटेन के शो बिग ब्रदर का इंडियन वर्जन है। बिग बॉस की तरह बिग ब्रदर भी विवादास्पद शो है।
इस शो को एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जीत चुकी हैं। बिग ब्रदर के प्रतिभागी हमारे बिग बॉस प्रतिभागियों से भी बढ़कर हैं। वे कैमरे के सामने किस ही नहीं, सेक्स भी करते हैं।
बिग ब्रदर के एक सीजन का विडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें प्रतियोगी स्टीवन गूडी और किम्बर्ली किसेलोविच को कैमरे पर सेक्स करते देखा गया।