नई दिल्ली: बलात्कार के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराये जाने पर हरियाणा में व्यापक स्तर पर हुई हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई है.
इससे पहले शुक्रवार को अदालत के फैसले के बाद पंचकूला और आसपास के इलाकों में व्यापक स्तर पर हुई हिंसा, आगजनी और पुलिस गोलीबारी में कम से कम 31 लोग मारे गए और 250 अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर भारत के हालात का जायजा लेने के लिए गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, अर्द्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख बैठक में शरीक होंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की है. साथ ही, किसी भी हालात से निपटने के लिए केंद्रीय सहायता मुहैया करने का भरोसा दिलाया.
अभी-अभी: UP में राम रहीम के समर्थकों का महा तांडव, शामली, हापुड़, बागपत में भी लगी धारा 144…
अदालत द्वारा गुरमीत को दोषी ठहराए जाने के बाद उनके हजारों अनुयायी उग्र हो गए. उन्होंने वाहनों, इमारतों और रेलवे स्टेशनों पर आगजनी की. पंचकूला में शुरू हुई हिंसा हरियाणा एवं पंजाब के अन्य भागों और यहां तक कि दिल्ली में भी फैल गई. दिल्ली में एक बस और एक ट्रेन फूंक दी गई.
पंजाब, हरियाणा हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान उत्पात से हुए नुकसान की भरपाई के लिए गुरमीत राम रहीम की संपत्ति बेचने का आदेश दिया था. शनिवार को इसी मामले की सुनवाई हाईकोर्ट की फुलबेंच के सामने होगी. इस सुनवाई में पुलिस कोर्ट के सामने उपद्रव के दौरान हुई हिंसा और तोड़फोड़ की रिपोर्ट भी पेश करेगी. इसी के आधार पर कोर्ट पुलिस को आगे की कार्रवाई का आदेश सुना सकती है.