पिछले एक महीने से देश में जो आग लगी हुई थी वो शायद अब जाकर ठंडी हुई है ! बाबा राम रहीम को सजा होने होने के बाद पुलिस और अदालत को जिसकी तलाश थी वो है बाबा की मुँह बोली बेटी और उसके सारे कर्मों में उसकी बराबर की पार्टनर ” हनीप्रीत ” ! बाबा को सजा सुनाने जाने के दूसरे ही दिन पलिस और CBI ने हनीप्रीत को तलाशना शुरू किया क्योंकि उन्हें अब भी उम्मीद है कि हनीप्रीतc के पकडे जाने के बाद और भी बहुत सारे अनसुलझे राज़ से पर्दा उठ सकता है ! देश के कोने-कोने में हनी को तलाशा जा रहा है मगर जो खबर नेपाल से आ रही है वो वाकई में आपके होश उड़ाने वाली है ! ताज़ा खबर मिली है कि हनीप्रीत नेपाल में मिल गयी है मगर जीवित नहीं , बल्कि उसका मृत शरीर मिला है ! आपको बता दे कि हनीप्रीत गायब होने के कारण ही वह लगातार सुर्खियों मे आ रही है। खबर के मुताबिक जब पुलिस को सूचना अनुसार पता लगा कि हनीप्रीत नेपाल में है तो पुलिस उसे ढूंढने के लिए नेपाल चली गई। लेकिन अब नेपाल में ऐसा कहा जा रहा है कि उसकी वहां पर मौत हो चुकी है। यहाँ इस वीडियो में देखिये सारा सच !
नेपाल के एक इलाक़े में छिपी हुई थी हनीप्रीत
सूत्रों से खबर मिली थी कि हनीप्रीत नेपाल के किसी इलाक़े में गुप्त रूप से छुपी हुई थी जो कि बिहार की सीमा से लगा हुआ है ! इस बात पर शक होते ही हरियाणा पुलिस ने बिहार और नेपाल से सटे इलाक़े पर काफी हाई अलर्ट कर रखा था ! मगर अचानक से एक खबर सामने आयी कि हनीप्रीत पकड़ी गयी है और वो मृत है ! इस सूचना को पाते ही पुलिस हरकत में आ गयी है !
राम रहीम के करीबियों ने से मिली सूचना
ऐसा कहा जा रहा है कि हनीप्रीत की नेपाल जाने वाली खबर उसके अपने करीबियों से ही मिली है जिसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया हुआ है ! क्योंकि बाबा के जेल जाने के बाद उसके सारे करीबियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर काफी दिनों तक पूछ-ताछ की है ! अगर सच में हनीप्रीत की मौत हो चुकी है और उसकी शरीर पुलिस के हाथ लगी है तो फिर ये इस कहानी में एक नया मोड़ पैदा कर देगा