नई दिल्ली: त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराने का मामला अब नया मोड़ लेता दिखाई दे रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने इस मामले में ममता बनर्जी पर कड़ा हमला बोला है. राम माधव ने कहा कि त्रिपुरा में कोई मूर्ति नहीं गिराई गई, यह एक प्रकार का दुष्प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले में ममता को जवाब देते हुए कहा कि ममता पहले अपने राज्य की चिंता करें, देश की चिंता बाद में करें. राम माधव यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि बर्बरता त्रिपुरा में नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल में हो रही है.
बतां दें कि त्रिपुरा में मूर्ति गिराने के मामले में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर करारा वार किया था. उन्होंने बेलोनिया शहर में मार्क्सवादी नेता लेनिन की प्रतिमा गिराए जाने की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि ऐसे अलगाववादी नेता गांधी, सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं को भी निशाना बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि माकपा के साथ उनके सैद्धांतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन लेनिन जैसे किसी नेता की प्रतिमा ढहाना उनको बर्दाश्त नहीं होगा.
राम माधव ने कहा कि त्रिपुरा में मूर्ति नहीं गिराई गई बल्कि एक प्राइवेट पॉपर्टी में जिन लोगों ने उसे लगाया था अब उन्हीं के द्वारा उसे हटा दिया गया है. इस मामले के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों की तरफ से एक के बाद एक नए बयान सामने आ रहे हैं. ममता ने कहा कि त्रिपुरा के विकास पर ध्यान देने की बजाय भाजपा नेताओं का हिंसा में शामिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है. बता दें कि त्रिपुरा के बेलोनिया में कथित भाजपा समर्थकों ने भारत माता की जय का नारा लगाते हुए लेनिन की एक विशाल प्रतिमा को बुलडोजर से ढहा दिया था.