जो पहले ‘सत्या’ और ‘रंगीला’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते थे, आज वो अपने लेटेस्ट ट्वीट के कारण लाइमलाइट में आते हैं। नाम है राम गोपाल वर्मा। ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ’। इसका ट्रेलर आया था, जिसे देखकर डॉक्यू-ड्रामा जैसी फीलिंग आई।
ये फिल्म मिया मालकोवा की कहानी है। कहानी को फिलॉसफिकल कर दिया गया है। मालकोवा एक पॉर्नस्टार हैं। वो अमेरिका में रहती हैं।राम गोपाल वर्मा ने भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक नया एक्सपेरिमेंट किया है। इस पूरी फिल्म में मिया को उन्होंने न्यूड शूट किया है। एक पोर्न स्टार, एक औरत, एक इंसान के जज्बातों को निष्पक्षता से जानने की उनकी ये कोशिश है। खैर फिल्म का ट्रेलर दुनिया में सेक्स, भगवान और सच्चाई को लेकर ही सवालात उठाता दिख रहा है।
पता ही होगा कि राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वो अपनी इस फिल्म को सोशल मीडिया पर ही रिलीज करने वाले हैं। 26 जनवरी के दिन मिया के वीमियो ऑफियशल चैनल पर रिलीज हुई थी यह फिल्म।
नागार्जुन के साथ है फिल्म
साऊथ के सुपर स्टार अक्किनेनी नागार्जुन और राम गोपाल वर्मा एक फिल्म पर काम किया। 27 साल बाद ये जोड़ी आयी। साल 1990 में रामू और नागा ने ‘शिवा’ में एकसाथ काम किया था।