बचपन में ऐसे बहुत से धारावाहिक टीवी पर नजर आते थे जिन्हें लोग कभी भी भुला नहीं सकते हैं उन्हीं धारावाहिक में से एक  रामानंद सागर की मशहूर रामायण  जो कि आज भी लोगों के दिलो दिमाग में बस चुकी है.वहीं उसमें भगवान राम का रोल करने वाले महान अभिनेता जिनका का असली नाम अरुण गोविल है.इनके बारे में कहा जाता है कि जब इन्होंने रामायण में भगवान राम का किरदार निभाया था तो लोगों ने इनके इस रोल को इतना पसंद किया था कि जब भी यह अभिनेता कहीं बाहर जाते थे तो लोग इनको भगवान राम समझकर पैर छूने लगते थे.
अरुण गोविल का जन्म स्थान मेरठ में है. इनके परिवार की बात करें तो  इनके भाई विजय गोयल और इनकी पत्नी का नाम तबस्सुम है.अरुण गोविल की पत्नी का नाम श्री लेखा है जो कि एक भारतीय अभिनेत्री है. अरुण गोविल और श्री लेखा के दो बच्चे बेटे अमर गोविल और बेटी सोनिका गोविल भी हैं. इनके बड़े बेटे अमर गोविल ने शादी कर अपना घर बसा लिया है.
अरुण गोविल की बेटी सोनिका गोविल अभी पढ़ाई कर रही हैं, आपको जानकर खुशी होगी कि जितनी सादगी अरुण गोविल में दिखती हैं उतनी ही इनकी बेटी सोनिका गोविल मे दिखती हैं. सोनिका गोविल बहुत ही खूबसूरत दिखती है, वैसे तो इनका पूरा परिवार ही काफी सुंदर है. सोनिका अपने घर में सबसे लाडली हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
