अरब देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर जॉर्डन के अम्मान से फिलिस्तीन के रामल्ला पहुंच गए हैं. मोदी फिलिस्तीन का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के बीच विकास, उन्नति, सूचना तकनीकी पर्यटन, खेल और कृषि संबंधित मुद्दों पर बातचीत होगी.
फिलिस्तीन के विकास में भारत कैसे सहयोग कर सकता है, इस पर चर्चा के लिए मोदी फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से चर्चा को लेकर उत्साहित हैं. फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री रामी हमदल्लाह ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘वर्ल्ड लीडर’ बताया है. उन्होंने कहा है कि मोदी इज़रायल और फिलिस्तीन का झगड़ा खत्म करवा सकते हैं. बता दें कि चार दिन की पश्चिमी एशिया की यात्रा पर निकले पीएम मोदी सबसे पहले शुक्रवार को जार्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की थी.