‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में गायु के रोल में नजर आने वाली कांची सिंह ने अब शो को अलविदा कह दिया है. उन्होंने कहा कि उनके किरदार को एकदम साइडलाइन कर दिया गया है, इसलिए उन्हें कोई भविष्य नजर नहीं आता.
21 साल की कांची ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सीरियल ‘कुटुंब’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.
कांची ने सीरियल में लीड रोल पाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है.
राज बब्बर रिश्ते में कांची के ताऊ लगते हैं. कांची ने राज बब्बर की पत्नी नादिरा बब्बर के साथ थिएटर भी किया है.
कांची जब 11वीं क्लास में थीं, तब उन्हें ‘ससुराल सिमर का’ में चारू का रोल मिला था. हालांकि वो अपने केरेक्टर से खुश नहीं थी और कुछ महीनों में उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था.
जानिए क्यों महिलाओं के शर्ट के बटन बाईं तरफ ही क्यों होते हैं?
काफी मेहनत के बाद उन्हें जीटीवी के सीरियल ‘और प्यार हो गया’ में अवनी का लीड रोल मिला था.
उसके बाद कांची की एंट्री ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नक्ष और नायरा के कजिन के रूप में हुआ. शुरू में कांची अपने किरदार से बहुत खुश थीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें लगने लगा कि शो में उन्हें करने के लिए कुछ बचा नहीं है. इसलिए उन्होंने यह शो छोड़ दिया.
कांची, रोहन मेहरा को डेट कर रही हैं. रोहन, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नक्ष का किरदार निभाते थे.
कांची अब लीड रोल्स ही करना चाहती हैं.
कांची को फोटोशूट्स करवाना बहुत अच्छा लगता है और सोशल मीडिया पर वो हमेशा अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal