राज्यसभा सदस्य व गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सातव ने कहा है कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता कभी चीन, नेपाल, कोरोना महामारी तथा विदेश नीति रही ही नहीं। विपक्षी दलों की सरकार गिराना व कांग्रेस विधायकों को तोड़ना ही उनका लक्ष्य रहा है।
गुजरात की चार राज्यसभा सीट पर 19 जून को होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस विधायकों से मिलकर उनकी हौंसला अफजाई करने तथा चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए गुजरात पहुंचे सांसद सातव ने केंद्र व गुजरात सरकार पर जमकर निशाना साधा। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सातव ने सीधे केंद्र व राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चीन, नेपाल को लेकर विदेश नीति तथा कोरोना महामारी केंद्र की भाजपा सरकार की प्राथमिकता में रहे ही नहीं।
भाजपा सरकार की प्राथमिकता में बीते चार माह से कुछ था तो कांग्रेस की सरकार गिराने, कांग्रेस के विधायकों को तोड़ना ही उनका लक्ष्य रहा। सातव ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार शक्ति सिंह गोहिल तथा भरतसिंह सोलंकी चुनाव जीत जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal