बीते दिनों हरिद्वार के कनखल में एक ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी के मामले में रुड़की पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। स्थानीय व्यापारियों की मदद से पुलिस ने इस सिलसिले में एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि इन दोनों ने कनखल में एक ज्वेलरी दुकान से बड़ी सफाई से सोने की कई अंगूठियां चुर ली। चोरी की इस वारदात का खुलासा दुकान में लगे CCTV से हुआ। इसके बाद यहां के ज्वेलरी व्यापारियों ने इस चोर दंपत्ति की तलाश शुरू कर दी।
बाद उन लोगों को पता चला कि ये दंपत्ति राजस्थान नंबर की एक स्कार्पियों गाड़ी से रुड़की की ओर जा रहा है। इन लोगों ने गाड़ी का पीछा किया और दोनों पति-पत्नी को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन पति फरार होने में कामयाब हो गया। जबकि लोगों ने पत्नी को पकड़ लिया। स्पारियों ने आरोपी महिला को पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस अरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। बाताया जा रहा है कि पत्नी-पत्नी राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal