इंसान का जन्म और मरण निश्चित है। अगर आप किसी की अर्थी में शमशान घाट गए हो तो आपने कभी ग़ौर किया होगा कि मृत व्यक्ति को मुखाग्नि देते वक़्त उसके सर पर जोर से डंडे से चोट दी जाती है। आखिर क्यों मृत व्यक्ति को मुखाग्नि देते वक़्त उसके सिर पर डंडे से चोट दी जाती है।
क्यों मारी जाती है चोट:
# हिन्दू मान्यताओं के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के पास कोई विशेष प्रकार का ज्ञान था जो कि मरने के बाद भी उसके दिमाग में विद्यमान होता है उसे कोई भी तंत्र विद्या के द्वारा छीन सकता है और वो मृत व्यक्ति के ज्ञान को गलत कामों में उपयोग कर सकता है।
# इसका एक और कारण मानना जाता है वो ये कि इंसानी शरीर में उसकी खोपड़ी एक ऐसा भाग होता है जो कि बड़ी देरी से जलता है इसलिए मुखाग्नि देते वक़्त इंसान के सिर पर बार खोपड़ी को फोड़ दिया जाता है जिसे सारा शरीर भस्म हो जाएं।