नेपाल में सोमवार को हुई विमान दुर्घटना की जांच कर रहे नेपाली जांचकर्ताओं को मलबे से विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि दुर्घटना से ठीक पहले हवाई यातायात नियंत्रकों और पायलटों के बीच बातचीत से संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना रनवे को लेकर भ्रम के कारण भी हो सकती है।

एक नेपाली समाचार पत्र की रिपोर्ट में बताया गया है कि पायलट और हवाई यातायात नियंत्रक के बीच हुई अंतिम चार मिनट की बातचीत से ऐसा लगता है जैसे कि पायलट रनवे 02 और रनवे 20 को लेकर भ्रम में था। वहीं त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक राज कुमार छेत्री ने कहा कि विमान का डेटा रिकॉर्डर मिल गया है और हादसे की वजहों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
हालांकि हादसे के लिए विमान और हवाई अड्डे के अधिकारी एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं। नेपाल सरकार ने भी जांच के लिए छह सदस्यीय समिति गठित की है। बता दें कि ढाका से काठमांडू जा रहे यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का विमान सोमवार को उतरते समय रनवे पर लड़खड़ा कर पास के ही एक फुटबाल मैदान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 49 लोगों की मौत हो गई थी। विमान में 67 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। बीते 25 वर्षों में इसे नेपाल का सबसे भयानक हादसा माना जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal