मयंक इसके साथ ही इस सीजन में वीवीएस लक्ष्मण के सालों पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते है. लक्ष्मण ने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 1999-2000 सीजन में 1415 रन बनाए थे. मयंक ने अभी तक 1064 रन बना लिए है और यदि वह इसी तरह से खेलते रहे तो लक्ष्मण का रिकॉर्ड भी आसानी से तोड़ सकते हैं. क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक का मुकाबला मजबूत मुंबई की टीम के साथ होगा.

रणजी में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी:

1. 1999-2000 सीजन: वीवीएस लक्ष्मण, हैदराबाद, 1415 रन

2. 2015-16 सीजन : श्रेयस अय्यर, मुंबई, 1321 रन

3. 2016-17 सीजन: प्रियांक पांचाल, गुजरात, 1310 रन

4. 1998-99 सीजन: विजय भारद्वाज, कर्नाटक, 1280 रन

5.2008-09 सीजन : वसीम जाफर, मुंबई, 1260 रन