रग्बी के मैच में उभरते हुए खिलाडी विश्वनाथ की मौत

जहानाबाद : रविवार को यहां हुए रग्बी के मैच में एक 17 वर्षीय उभरते हुए खिलाडी विश्वनाथ शरण उर्फ़ मोनू की मौत हो गई. वह खेल के दौरान साथी खिलाडियों से टकरा गया था. सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मैच जहानाबाद के घोषी प्रखंड में जहानाबाद और आरा के बीच चल रहा था. खेल के दौरान उसके सिर में चोट लगने से वह अचेत हो गया. अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया.

रग्बी

रग्बी का सेमीफाइनल मैच हुआ जिंदिगी का फाइनल मैच

किसे पता था कि जिस सेमीफाइनल मैच में वह अपनी टीम के लिए खेलने जा रहा है वह उसके जीवन का अंतिम मैच साबित होगा. घोषी प्रखंड के नंदना गाँव का रहने वाला विश्वनाथ शरण रग्बी का उभरता हुआ खिलाड़ी था. हाल ही में यूएफआई अंडर 17 टीम में उसका चयन शिविर के माध्यम से हुआ था.जिसमें देश भर के 388 खिलाड़ी शामिल हुए थे.

मैच के दौरान विरोधी टीम के खिलाडी बॉल छीनने के लिए उस पर टूट पड़े. जिसमें वह विरोधी टीम के किसी सदस्य से टकरा गया. सिर में गम्भीर चोट लगने से उसे तत्काल पीएचसी और फिर सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ से पटना रेफर कर दिया गया. यहां के एक निजी अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com