इरेक्टाइल डिसफंक्शन से निपटने में
उम्र बढ़ने के साथ ज्यादातर पुरुषों को इरेक्शन से जुड़ी परेशानियां होती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस अंग की रक्त वाहिकाओं के सिकुड़ने के कारण पेनिस को होने वाली खून की सप्लाई में रुकावट आ जाती है। चुकंदर में मौजूद नाइट्रेट्स रक्त वाहिकाओं को फैलाने में सहायता करता है, जिनमें पेनाइल एरिया में रक्त की आपूर्ति में सुधार हो जाता है और बेहतर इरेक्शन में मदद होती है।
ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में
डायबिटीज की बीमारी आपके सेक्स लाइफ को भी बुरी तरह से प्रभावित करती है। इस बीमारी के दौरान परफॉर्मेंस एंक्जायटी और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी परेशानियां काफी स्तर पर देखने को मिलती है। चुकंदर का जूस खून में ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल करने, इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाने के साथ-साथ ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को रोकता है। इसके सेवन से आपकी सेक्सुअल हेल्थ भी सुधरती है।