सूबे में योगी आदित्यनाथ की सरकार आते ही एक के बाद एक कड़े नियम पारित होते जा रहे हैं। हाल ही में जारी बेसिक शिक्षा विभाग के ऑर्डर ने शिक्षकों के होश उड़ा दिए हैं। बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के लिहाज से स्कूल के अंदर और बाहर नशे का सेवन और बिक्री पूरी तरह से बैन हो चुकी है।
CM योगी ने कहा नकल रोकने के लिए ऐसा प्रयास करें कि सबको सबक मिले
लेट हुए अधिकारी तो दो दिन के लिए किया निलंबित
बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों को आदेश जारी करके कड़ाई से नियम का पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि स्कूलों में पढ़ाई के दौरान पान-गुटखा, सिगरेट सहित अन्य किसी तरह के नशे के सेवन से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। इस कारण ड्यूटी अवधि में कोई भी नशे का प्रयोग न करे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
कन्नौज के बीएसए एपी सिंह ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक एवं कार्यालय के अधिकरियों-कर्मचारियों को निर्देश जारी किए हैं कि ड्यूटी अवधि व शिक्षण कार्य के दौरान कोई भी पान, मसाला, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट किसी तरह के नशे का सेवन नहीं करेगा। यदि कोई भी निरीक्षण के दौरान ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।