मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कर्मस्थली गोरखपुर में तोहफों की बौछार कर दी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में करीब 75 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री आज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 75 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के 67 साल में उत्तर प्रदेश में सिर्फ 13 मेडिकल कॉलेज और रायबरेली में अधूरा एम्स मिला। अब सिर्फ सवा साल में 13 मेडिकल कॉलेज और एक एम्स मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीआरडी का बेहतर भविष्य है इसलिए इसकी नकारात्मक की बजाय सकारात्मक छवि बनाएं। इसमें प्रबुद्ध जन और मीडिया की प्रमुख भूमिका है। उन्होंने कहा कि अगले साल बीआरडी में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई जाएंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal