कंगना रनौत इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। एक वजह उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘सिमरन’ है तो दूसरी वजह उनका हाल में दिया गया इंटरव्यू है। बॉलीवुड में कंगना का कोई भी गॉड फादर नहीं है और उन्होंने इंडस्ट्री में चाहे एक्टिंग हो या फिर स्टाइल दोनों में ही उनकी मेहनत साफतौर पर झलकती है।
जैसा कि लोग अक्सर कहते हैं कि हर सफलता के पीछे किसी न किसी का हाथ होता है कंगना की प्रेरणा के पीछे भी कोई और नहीं बल्कि उनकी बड़ी बहन रंगोली है।
रंगोली एसिड अटैक पीड़ित हैं लेकिन इतने खौफनाक घटना के बाद उन्होंने अपने आप को जिस मेंटल ट्रामा से बाहर निकाला है वो किसी के लिए भी काबिले तारीफ है।
कंगना और रंगोली एक दूसरे के दिल के काफी करीब हैं। न केवल प्रोफेशनल तौर पर बल्कि पर्सनल लेवल पर भी रंगोली, कंगना के कदम से कदम मिलाकर चलती है।
जहां एक ओर कंगना स्टाइल डीवा के तौर अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं तो वहीं रंगोली को सिंपल रहना ही पसंद है और इस बात ही गवाही खुद तस्वीरें दे रहीं हैं।
