बता दें कि जोधपुर जिले के बोरुंदा की रहने वाली नट जाति की भंवरी देवी जिसने नर्स की नौकरी के साथ राजस्थानी लोक गीतों में एल्बम भी बनवाई थी. राजस्थानी फिल्मों में हिरोइन बनने के लिए भंवरी देवी भटक रही थी कि तभी उसकी मुलाकात कांग्रेस के नेता मसिंह विश्नोई के पुत्र मलखान हुई. जिसके बाद दोनों का मिलना-जुलना होता गया और दोनों की दोस्ती परवान चढ़ती गयी. बाद में दोनों के रिश्ते ने एक बेटी को भी जन्म दिया. इसी दौरान भंवरी के मन में राजनीति करने का भाव जाग उठा. भंवरी ने मलखान के अलावा कांग्रेस नेता परसराम मदेरणा के पुत्र महिपाल मदेरणा से भी दोस्ती कर ली. ये दोस्ती देखते हुए वह मलखान और महिपाल की नजरों में आ चुकी थी

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal