मुंबई। स्टार प्लस के सुपर हिट शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ के आने वाले एपिसोड में नए ट्रैक जुड़ने जा रहे हैं। खबर है कि एक बार फिर से शगुन इशिता की जिंदगी में बड़ी परेशानी क्रिएट करने की कोशिश करने जा रही है।
आने वाले ट्रैक में दर्शक देखेंगे कि इशिता पर एक मर्डर का इल्जाम लग चुका है और पूरा भल्ला परिवार लगा हुआ है। लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पा रही हैं, क्योंकि शगुन ने तय किया है कि वह फिर से इशिता को काफी परेशान करने वाली हैं। शगुन शो में अपना कमबैक करेंगी और काफी ड्रामा शो में जोड़ने की कोशिश करेंगी। वे इशिता पर वार करने वाली हैं और इसकी वजह से इशिता एक बार फिर से परेशानियों में पड़ने वाली हैं, लेकिन शगुन के इस वार से उन्हें बचाने के लिए सोहल की एंट्री होने जा रही है।
सोहेल का किरदार गौरव वाधवा निभाने जा रहे हैं। इसके बाद रमन सोहेल को अपना बिजनेस पार्टनर बना लेगा। वह रूही को शो में इम्प्रेस करने की कोशिश करेगा। और पूरे ड्रामे के बाद कैसे सोहेल की सच्चाई दर्शकों के सामने आएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।